News Report

भारत में अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ती हुयी, जाने कैसे

Informações:

Sinopse

दुनिया में तीन तरह के लोग रहते हैं. एक वे हैं जो दाने-दाने को मोहताज हैं यानी गरीबी उनके साथ ऐसे चिपकी है कि छुटाए नहीं छूट रही दुसरे वो लोग है जो किसी तरह गरीबी को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इन्हें मिडिल क्लास कहा जाता है. तीसरे वे लोग हैं जिनके पास कितनी दौलत है, जिसका अंदाज़ा उन्हें खुद भी नहीं है, इन्हें अल्ट्रा रिच कहा जाता है.